जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

नदीम खान सूरजपुर
सूरजपुर/17 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन अटल नगर, नवा रायपुर 02 मई 2023 के द्वारा सूरजपुर जिले में सत्र 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24 से स्वीकृत एवं संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय प्रतापपुर, जयनगर, नवापारा सूरजपुर, प्रेमनगर, भुवनेश्वरपुर, ओड़गी, भैयाथान, डांडकरयां, बिहारपुर, बतरा, बसदेई, चेन्द्रा, रामानुजनगर, में पदों की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त स्वीकृति अनुसार सूरजपुर जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालयों के लिए विभिन्न पदों पर अस्थायी रूप से संविदा नियुक्ति हेतु अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थी विहित नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरकर निर्धारित दिनांक 17 जुलाई से 23 जुलाई तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-सूरजपुर (छ०ग०), संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के पते पर रजिस्टर्ड डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा करा सकते है।