फिल्मी स्टाइल में मवेशी तस्करों का पीछा कर तस्करों के चंगुल से 11 नग मवेशी छुड़ा पाने लोदाम पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने किया भलमंडा में एक वाहन जब्त,जबकि अंधेरे का फायदा उठा आरोपी हुवे फरार

लोदाम : लोदाम पुलिस को गौतस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है, दुलदुला और लोदाम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने 11 नग मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुटाया है वहीं अंधेरे का फायदा उठा मवेशी वाहन छोड़ भाग पाने में सफल रहे।बताया जा रहा फिल्मी स्टाइल में पुलिस आरोपियों का पीछा करते रही इस दौरान आरोपीगण रास्ते में लगे बेरीकेट्स को तोड़कर भाग रहे थे पर पुलिस की सक्रियता से इन्हें भलमंडा में धर दबोचा गया।पुलिस आरोपियों के विरुद्ध घेराबंदी कर जल्द ही गिरफ्तार करने में जुटी है।
ज्ञात हो कि गौतस्करों पर अंकुश लगाने जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह लगातार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे है,तस्करों के विरुद्ध लगातार मुखबिरी और सूचना तंत्र को मजबूत करने के कारण एक और बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। यह सफलता लोदाम पुलिस को मिला,जिस पर थाना प्रभारी हर्ष वर्धन चौरासे ने तत्काल पुलिस के जवानों और सीएफ के जवानों के साथ रात में ही मोर्चा संभाला।सूचना के आधार पर पुलिस तत्काल चराईडांड पहुंची और योजनाबद्ध तरीके से मवेशी से भरे पांच वाहनों पर नजर बनाई। यहां पुलिस ने 5 वाहनों को मवेशी तस्करी की सूचना पर घेराबंदी किया,लेकिन तस्करों को पुलिस द्वारा नजर बनाए जाने की भनक लगते ही तस्कर फिल्मी स्टाइल में भागने लगे,तस्कर पांचों वाहनों का गति अत्यंत तेज कर सड़क में भागने लगे,इस दौरान बालाछापर में सड़क में लगे बेरीकेट्स को ठोकर मार भागने लगे। पुलिस के द्वारा तस्करों को भलमंडा तक दौड़ाया गया और चारों तरफ से घेराबंदी तेज की गई,इस दौरान एक वाहन यहां पुलिस के घेराबंदी में फंस गया लेकिन अन्य चार वाहन भाग पाने में सफल रहे।उक्त एक वाहन को मौके में ही छोड़ वाहन चालक और सवार अन्य रात के अंधेरे का फायदा उठा जंगल में भाग खड़े हुए। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर लिया है बताया जा रहा उक्त वाहन में 11 नग मवेशी लोड था,जिसे पुलिस ने लोदाम थाना में वाहन से उतारा है।बताया जा रहा उक्त पिक अप में पहले सब्जी का टोकरी रखा गया उसके बाद पटरा बिछा नीचे मवेशियों को डाला गया था।सब्जी ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर धूल झोंक यह तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।उक्त कार्यवाही में लोदाम थाना प्रभारी हर्ष वर्धन चौरासे,एस.आई.हरिशंकर,दुलदुला थाना से निर्मल बड़ा,सीएफ के कर्मचारी और अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।