अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने कोरिया कॉलरी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दास की पत्नी स्व. पुष्पा दास को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चिरमिरी । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला एमसीबी के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि शोकसभा का आयोजन कोरिया कॉलरी के सामुदायिक भवन में महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के फाउंडर कार्यकर्ता एवं प्रदेश के उपाध्यक्ष मनोज दास जी की पत्नी श्रीमती पुष्पा दास जी का देहांत हो जाने के उपरांत संगठन की ओर से उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी । जिसमें संगठन के अलावा आस पास के लोगों ने भी हिस्सा लेकर स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा दास को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए और प्रदेश के मुखिया राकेश कुमार माहौत जी के द्वारा उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया ।
इस श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर बृज बिहारी पंडित, जयराम सिंह, सुधाकर महाराणा, विजय कुमार, विनोद पांडे, सुमित्रा विश्वकर्मा, श्रीमती अनीता सोनवानी, श्रीमती श्रीमती संत कुमार, अजय सिंह पुन्नू लाल, संदीप सोनवानी, दिनेश सिंह, अखिलेश पासवान, पारस कुमार एवं सती राम उपस्थित रहे ।