चिरमिरी निगम चुनाव में 27 पार्षदों के साथ भाजपा के राम नरेश राय ने बंपर वोटो से दर्ज कराई जीत, कांग्रेस 11 में सिमटी, 2 निर्दलीय भी जीते चुनाव

जीत के बाद महापौर राम नरेश राय बोले ये मेरी नहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं की जीत
कांग्रेस की हार से खुश निर्दलीय प्रत्याशी बलदेव दास ने जमकर किया डांस
चिरमिरी । चिरमिरी नगर पालिक निगम के चुनाव में भाजपा ने 23 पार्षदों के साथ महापौर पद पर राम नरेश राय ने 5692 वोटो के भारी अंतर के साथ अपनी जीत दर्ज कराई । जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और भाजपा कार्यकर्ता निगम कार्यालय के बाहर ही पटाखे फोड़कर और रंग गुलाल लगाकर अपनी खुशी व्यक्त की ।
भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी राम नरेश राय कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल को 5692 वोट से पीछे छोड़ते हुए 18891 मत प्राप्त किए वही कांग्रेस को 13199 मतों से संतोष करना पड़ा। नगर पालिक निगम चिरमिरी प्रदेश का हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा था और यही वजह रहा कि विभिन्न चैनलों ने अपने एक्जिट पोल में भाजपा को हार के कटघरे में खड़ा कर दिया था लेकिन जैसे ही मतों की गिनती शुरू हुई एक एक कर मिलता बढ़त भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई, चिरमिरी की जनता का जनादेश भाजपा के साथ कमल खिलाया।
कमल खिलते ही बोले भाजपा प्रत्याशी राम नरेश राय
ये जीत जनता जनार्दन के नाम है, यह जीत भाजपा के एक एक कार्यकर्ताओं की जीत है । भाजपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी परिश्रम के बाद कमल खिलाया है और इसका पूरा लाभ अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी के मार्गदर्शन में चिरमिरी को मिलेगा। चिरमिरी में अब विकास की गंगा बहेगी । हम स्वच्छ चिरमिरी ही नहीं बल्कि सुदृढ़ चिरमिरी बनाने का काम करेंगे। चिरमिरी का चहुमुखी विकास स्थायित्व, रोजगार, शिक्षा और जागरूक चिरमिरी का रूप होगा।
भाजपा से जीत दर्ज कराने वाले पार्षद वार्ड क्रमांक- 01 से संतोष सिंह, 02- राम अवतार, 03- जोगेश्वरी देवांगन, 05- रुक्मणि सिंह 06- संदीप सोनवानी 07-कलावती 08- मोती प्रधान, 09- दीपा जायसवाल, 10- नरेंद्र साहू, 11- बाबी, 12- पूर्वा स्थापक,13- मनोज डे, 15- देवकरण सिंह, 16- पूजा सिंह, 17- अनुसुइया चौहान, 19- भागवत निर्मलकर, 20- रंजीत कुमार, 25- गंगा प्रसाद, 26- हीराबाई चौहान, 28- नीलम सलूजा, 29- मनीष खटीक, 31- संध्या सोनवानी, 32- सरोज पनिका, 33- बिंदु यादव, 35- आयुषी सिंह, 38- संजीत सिंह, 39- संगीता सेन ने जीत दर्ज कराई है ।
वहीं कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक- 04- गुलाम साबिर, 14- माधुरी कश्यप, 18- सैयद अनीश, 23- मो. इकराम, 24- शहाबुद्दीन, 27- बबली सोनमान, 30- सन्नी चौहथा, 34- राहुल भाई पटेल, 36- इम्तियाज अहमद गुड्डू, 37- दीपा दुबे और वार्ड क्रमांक 40- में गायत्री बिरहा ने जीत दर्ज कराई है । वहीं छोटा बाजार के वार्ड क्रमांक 21- में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी कश्यप एवं वार्ड 22- में रुक्मणि केवट ने जीत दर्ज कराई है ।
बैंड बाजे के साथ भाजपा प्रत्याशियों को पहुंचाया गया घर
नगरीय निकाय चुनाव 2025 में मतों की गिनती पूर्ण होने के बाद भाजपा प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया और जनता का आभार जताते हुए भाजपा प्रत्याशियों को कार्यकर्ताओं ने घर तक पहुंचाया। इस दौरान जगह जगह भाजपा प्रत्याशियों का स्वागत शहर के आम नागरिकों ने फूलों की वर्षा कर की।
भाजपा की जीत के जश्न में झूमे निर्दलीय प्रत्याशी बलदेव दास
2025 का चुनाव परिणाम जितना दिलचस्प रहा उतना ही दिलचस्प जीत का जश्न रहा। नगर पालिक निगम चिरमिरी 2025 के चुनाव में कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी बलदेव दास चुनाव के नतीजे आते ही काफी हर्षित दिखे। दरअसल कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे बलदेव दास कांग्रेस के हार के बाद खुशी मनाते दिखे, उनकी नाराजगी कांग्रेस द्वारा महापौर के टिकट वितरण को लेकर था और भाजपा के जीत और कांग्रेस के हार के बाद बलदेव दास डीजे के धुन में थिरकते नजर आए । बलदेव दास अपनी हार से उतना दुखी नहीं हुए जितना कांग्रेस के हार पर खुश दिखे। स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव का यह पर्व आज अंतिम परिणाम तक भाजपा का कमल खिलने के साथ समाप्त हुआ।