सबके घर दीप जले, यही सार्थक दिवाली है- अभय जायसवाल

सबके घर दीप जले, यही सार्थक दिवाली है- अभय जायसवाल

भाजपा नेता एवं समाजसेवी अभय जायसवाल ने अपने साथियों के साथ छोटी बस्तियों में जाकर जरूरतमंद बच्चों को बांटे मिठाई, कपड़े एवं पटाखे

चिरमिरी । भाजपा नेता एवं समाज सेवक अभय जायसवाल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैगापारा और अमानाला जैसी छोटी बस्तियों में जा कर जरूरतमंद बच्चों को पटाखे, मिठाई और कपड़े बांटे जिससे की वो भी दिवाली का त्यौहार मना सकें।
        ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से दीपावली में अभय जायसवाल अपने साथियों के साथ छोटी बस्तियों में कर वहां के जरूरतमंद बच्चों को मिठाई कपड़े और पटाखे बांट कर सार्थक दिवाली मनाते हैं।
और इन बच्चों को भी हर दिवाली में इनका इंतजार रहता है।
    इस संदर्भ में अभय जायसवाल से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि वास्तव में किसी के चेहरे में मुस्कान लाना ही सार्थक दिवाली है। जैसे हम अपने बच्चों के लिए पटाखे मिठाइयां खरीदते हैं, वैसे ही अपने आसपास के बच्चों के लिए भी खरीदना चाहिए।