त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव द्वितीय चरण के लोकतंत्र महापर्व मे नारायणपुर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला मे महिला मतदाताओं का उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव द्वितीय चरण के लोकतंत्र महापर्व मे नारायणपुर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला मे महिला मतदाताओं का उत्साह

साहीडांड - त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन मे बुजुर्ग,युवा,महिला,पुरुष एवं दिव्यांग मतदाता उत्साह से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैँ।मतदान केंद्रों मे अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।कुनकुरी विकास खंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर शासकीय बालक प्राथमिक शाला मे महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व मे अपने मताधिकार का उपयोग किया।
    मतदान केंद्र मे दिव्यांग  और वृद्धजनों  के लिए व्हिलचैयर का भी व्यवस्था की गयी,ताकि उन्हें मतदान देने मे किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाये।प्रशासन ने मतदान केंद्र मे सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है।