ऊर्जावान रवि कुर्रे बने कोरिया के नए एसपी

ऊर्जावान रवि कुर्रे बने कोरिया के नए एसपी

शिवा मिश्रा विशेष संवाददाता रायपुर (छ.ग.)

कोरिया - राज्य शासन द्वारा बुधवार देर शाम को छत्तीसगढ़ के पांच आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया है जिसमें 18वीं बटालियन में पदस्थ रवि कुमार कुर्रे को कोरिया का प्रभार दिया गया है।


तेज़ तर्रार पुलिस अधिकारी जिनकी विवेचना सटीक होती है और कानून व्यवस्था में कोई समझौता नहीं करनेवाले रवि कुमार कुर्रे जो कि  1998 बैच के राज्य पुलिस अधिकारी और 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रथम नियुक्ति गुना जिले मध्य प्रदेश में हुई थी ।  

उसके बाद एसडीओपी  कुसमी बलरामपुर, 2003 में सीएसपी अंबिकापुर, सीतापुर ,2005 से 2007 तक खैरागढ़ व नक्सली क्षेत्र कोंटा जिला दंतेवाड़ा में 2009 में  एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त हुए वहां हुए एनकाउंटर के बाद कुछ समय बिलासपुर में (AiG  )सहायक पुलिस महानिरीक्षक 2010 से लेकर 2013 गरियाबंद , 4 वर्ष पुलिस अधीक्षक मैनपाट के रूप में कार्यरत और 2 साल से सेनानी मनेद्रगढ़ के पद पर कार्यरत कोंटा दंतेवाड़ा में प्रतिस्थापन के दौरान एक बार पांच नक्सलियों का एनकाउंटर किया कुसमी चंददारी में तीन नक्सलियों का एनकाउंटर किया था खैरागढ़ के  बकरकट्टा जंगल में 2008 में भारी मात्रा में नक्सली सामग्री राइफल व नगद पैसे बरामद किया गया था ।

जंगल सर्चिंग के दौरान अपराधों की त्वरित विवेचना व कानून व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई पदस्थ रहे हैं कानून व्यवस्था सामान्य रहा है pts  मैनपाट के सौंदरीकरण में अहम भूमिका निभाई।

श्री कुर्रे जी के आने से कोरिया की कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी ऐसा विश्वास है।