Chhattisgarh Crime : इंस्टाग्राम में चाकू के साथ फोटो व वीडियो अपलोड करने वाले दो युवक गिरफ्तार...4 नग चाकू बरामद...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime : इंस्टाग्राम में चाकू के साथ फोटो व वीडियो अपलोड करने वाले दो युवक गिरफ्तार...4 नग चाकू बरामद...पढ़ें पूरी खबर

रायपुर : दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में चाकू के साथ अपना फोटो व विडियो अपलोड करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से चार नग चाकू बरामद किया है।

दरअसल, बता दें कि पिछले दिनों सोशल मिडिया साइट इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ दो युवकों ने फोटो तथा विडियो पोस्ट किया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में फोटो व विडियों में दिख रहे युवकों की पतासाजी करते हुए युवकों की पहचान ग्राम सिवनी मंदिर हसौद निवासी दुर्गेश विश्वास एवं योगेश साहू के रूप में किया गया। इसके साथ ही टीम के सदस्यों को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दोनों व्यक्ति लगातार चाकू लेकर घूमते हैं जो कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करने के साथ ही उनके प्रोफाईल पर भी लगातार नजर रखीं जा रहीं थी।

फिलहाल, दोनों आरोपियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी दुर्गेश विश्वास एवं योगेश साहू को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के कब्जे से 4 नग चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में धारा 25 आम्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।