विश्रामपुर के गायत्री खदान के कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा पैसा लेकर कोयला लोडिंग में किया जा रहा है मनमानी

विश्रामपुर के गायत्री खदान के कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा पैसा लेकर कोयला लोडिंग में किया जा रहा है मनमानी

कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा बिना पार्टी के नाम, डीओ नम्बर और सीरियल नंबर के जारी की जा रही है पर्ची

विश्रामपुर । विश्रामपुर के गायत्री खदान के कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा पैसा लेकर कोयला लोडिंग में मनमानी किया जा रहा है कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा बिना पार्टी के नाम, डीओ नम्बर और सीरियल नंबर के पर्ची जारी की जा रही है । एक दिन की पर्ची जैसे 28.11.24 की पर्ची की गाड़ियां 28.11.24 तक समय में घुस जानी चाहिए और 29.11.24 को निकल जानी चाहिए । पर काटा इंचार्ज 28.11.24 के टोकन पर्ची को 01.12.24 तक गाड़िया को पैसा लेकर खदान में घुसा रहे है तथा अपने मनमानी तरीके से खदान में कोयला लोड करवा रहे हैं

    बता दे कि विश्रामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गायत्री खदान के कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा भारी भ्रष्टाचार करते हुए मनमानी तरीके से कोयला लोडिंग कराई जा रही है ।

      जबकि विश्रामपुर जीएम ऑफिस द्वारा एक दिन में डी ओ में कोयले मात्रा के अनुसार लोडिंग के लिए लगभग 107 गाड़ी खदान में गाड़ी अंदर करने का लोडिंग प्रोग्राम दिया जाता है । उस लोडिंग प्रोग्राम के अनुसार काटा (पर्ची में ना गाड़ी नम्बर ना डी ओ पार्टी का नाम लिखे ) इंचार्ज दीप सिंह 1 से 107 गाडियो को देखे बिना ब्लेंक पर्चियां प्रतिदिन टोकन जारी की जाती है, जबकि लोडिंग प्वाइंट पर मात्र 50-60 गाड़ियां ही मौजूद रहती है । ऐसे में डीओ होल्डर उन्हीं पर्चियों से दूसरे और तीसरे दिन भी अपनी गाड़ी लोड कराते है ।

        नियमानुसार जिस दिनांक को उक्त पर्ची जारी हुई है, उस दिनांक को गाड़ी खदान में नहीं घुसती है तो उस पर्ची को निरस्त कर देना चाहिए पर काटा इंचार्ज अपनी मर्ज़ी चला रहे है  

      वहीं कांटा इंचार्ज दीप सिंह द्वारा कुछ डीओ होल्डरों से पैसे लेकर बिना पार्टी का नाम लिखे एवं डीओ नम्बर व सीरियल नंबर लिखे ब्लैक पर्ची जारी कर दी जा रही है, जिसे बाद में कुछ डीओ होल्डर द्वारा मनमाने तरीके से भरकर अपनी गाड़िया खदान में गाड़ी घुसा कर लोड कराई जा रही है ।

        ज्ञात हो कि उक्त कांटा इंचार्ज काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ है तथा बार बार शिकायत होने के बावजूद भी वह अपने स्थान पर जमा हुआ है, जिसके कारण उसका मनोबल बढ़ा हुआ है । वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि कांटा इंचार्ज दीप सिंह को कालरी के कुछ बड़े अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके दम पर वह खुलेआम मनमानी कर रहा है ।

     गायत्री खदान के कांटा इंचार्ज दीप सिंह की इन हरकतों से डीओ होल्डरों में भारी नाराजगी है । उपरोक्त मामले में डीओ होल्डर अपनी शिकायत लेकर के मुख्य महाप्रबंधक सहित एसईसीएल सतर्कता अधिकारी के समक्ष शिकायत की मंशा बना रहे हैं ।