पशुधन विकास विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) हेतु सतत निगरानी कार्य जारी

पशुधन विकास विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) हेतु सतत निगरानी कार्य जारी

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/06 फरवरी 2025/ छ.ग. राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के प्रकोप की पुष्टि हुई है, सूरजपुर जिले में वर्तमान में किसी तरह की एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की जानकारी नहीं है। यह बिमारी मुख्यतः अधिक घनत्व वाले कुक्कुट फार्माे, जंगली प्रवासी पक्षियों व घरेलू पक्षियों में भी देखी जाती है फिर भी सतर्कता के तौर पर जिले में भी रैपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में सतत निगरानी की जा रही है।

विकासखण्ड़ स्तर पर भी टीमों का गठन करते हुए, वन विभाग, पंचायत एवं नगरीय विभागों से भी निवेदन किया गया है कि अपने स्तर से भी सतत निगरानी जारी रखें।

पशु चिकित्सा विभाग, जिला सूरजपुर आमजनों से अपील करता है कि यदि उनके क्षेत्र में पक्षियों में अकारण अधिक संख्या में असामान्य मृत्यु की कोई जानकारी संज्ञान में आती है तो तत्काल अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या इस हेतु जिले में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 07775-296072, 8223982624 प्रभारी अधिकारी डॉ0 विषाल प्रसाद को सूचित करने का कष्ट करें।

पशुधन विकास विभाग द्वारा आमजनों को सलाह दी जाती है कि संक्रमित पक्षियों के सम्पर्क में आने से बचे तथा अंडे एवं पोल्ट्री उत्पादों को अच्छी तरह पकाकर ही सेवन करे।