Crime News : 600 KM पीछा कर हत्यारे को दिल्ली पुलिस ने दबोचा...गोली मारकर हत्या करने के बाद सिर काटकर ले भागा था...पढ़ें पूरी खबर

Delhi Crim: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गोली मारकर हत्या करने के बाद सिर काटकर ले जाने वाले हत्यारे को 600 KM पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए विभिन्न राज्यों में पहचान छिपाकर रह रहा था। हालांकि उसकी चालाकी नहीं चल सकी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारे को दिल्ली से 600 किमी दूर हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सोनू उर्फ चिकू उर्फ मनोज निवासी गोपाल नगर, नजफगढ़, दिल्ली वर्ष 2016 में हुई एक जघन्य हत्या में मुख्य आरोपी है। आरोपी को अब संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है।
दरअसल ये पूरा मामला वर्ष 2016 का है। कंझावला थाना क्षेत्र में एक सिरकटी और निर्वस्त्र लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान अनिल उर्फ मोनू के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल की गोली मारकर हत्या की, फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए सिर काट कर अलग नाले में फेंक दिया था।
वर्ष 2020 में आरोपी को अपने कैंसर पीड़ित पिता के इलाज के लिए अदालत से 30 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी। हालांकि उसने समय रहते सरेंडर नहीं किया और फरार हो गया। अदालत ने उसे घोषित अपराधी करार दिया था।
दरअसल, आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और ट्रक ड्राइवर बनकर विभिन्न राज्यों में छुपा हुआ था। तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के माध्यम से आरोपी का पीछा शुरू किया और आखिरकार लगभग 600 किलोमीटर पीछा करने के बाद पानीपत से उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने रचा जाल
फिलहाल, इस गिरफ्तारी को इंस्पेक्टर मनोज दहिया के नेतृत्व में बनाई टीम ने अंजाम दिया है। टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए न केवल तकनीकी सहायता ली, बल्कि गुप्त सूचनाओं पर काम करते हुए उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी। आखिरकार पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया।