Breaking News : आ गया GPS से लैस पानी टैंकर.! दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने 1,111 टैंकरों को दिखाई हरी झंडी...पढ़ें पूरी खबर

GPS Equipped Water Tankers In Delhi : दिल्ली की रेखा सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सीएम रेखा गुप्ता रविवार को 1,111 GPS और सेंसर युक्त पानी टैंकर लॉन्च किया। ये टैंकर पूरी दिल्ली में पानी की आपूर्ति करेंगे। जीपीएस से लैस होने के कारण सरकार इन टैंकरों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री प्रवेश वर्मा, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा सांसद और विधायक उपस्थित थे।
20 साल बाद ‘ठाकरे ब्रदर्स’ रिटर्न! सुप्रिया सुले बोलीं- आज बाबा साहेब होते तो बहुत खुश होते, देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘हमें खुशी होगी…’,
बता दें, सीएम ने इस अवसर पर कहा, ‘हम हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए एक नई नगर योजना पर काम करेंगे। हमने लगभग एक महीने पहले ये तय किया था कि टैंकर माफिया को खत्म करना है। इसकी जगह एक सुगम और पारदर्शी जल व्यवस्था को लेकर आएंगे।
ज्ञात हो कि, बुराड़ी में अपनी सरकार के 60 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘ये पूर्ण पारदर्शिता की दिशा में एक कदम है. यह अंतिम समाधान नहीं है। हम हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए एक नई नगर योजना पर काम करेंगे। हमने लगभग एक महीने पहले ये तय किया था कि टैंकर माफिया को खत्म करना है। इसकी जगह एक सुगम और पारदर्शी जल व्यवस्था को लेकर आएंगे।
जल क्षेत्र के लिए आवंटित किए 9,000 करोड़
वहीं, दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने बजट में जल क्षेत्र के लिए 9,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सीएम ने कहा कि इस राशि में स्मार्ट मीटर लगाने, जल निकायों को पुनर्जीवित करने, पाइप लाइन बिछाने और नालों की सफाई के अलावा अन्य कामों के लिए आवंटन शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हमने सीवर ओवरफ्लो से निपटने के लिए पूरे शहर में 50 सुपर सकर मशीन तैनात की हैं। पिछली सरकार ने केवल दो ऐसी मशीनें खरीदी थीं।
आपदा वाली सरकार ने दिल्ली को कीचड़ में डुबोया, हम कमल खिला रहे
दरअसल, दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस पहल को सरकार के पारदर्शिता मॉडल का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, ‘पहले टैंकर कहां जाते थे, कोई नहीं जानता था। लोग टैंकर माफिया की बात करते थे, क्योंकि टैंकर होटलों या रेस्तरां में पानी बेच देते थे। अब दिल्ली जल बोर्ड का ऐप डाउनलोड कर जनता टैंकरों को ट्रैक कर सकती है। जैसे जोमाटो या स्विग्गी के ड्राइवर को ट्रैक करते हैं। उन्होंने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने पर दिल्ली जल बोर्ड को डिजिटल डैशबोर्ड से जोड़ने को उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल की आपदा वाली सरकार ने दिल्ली को कीचड़ में डुबोया, लेकिन हमारी सरकार ने 10 हफ्तों में कमल खिलाने का काम किया।
हम जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बना रहेः जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह
फिलहाल, जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि की गई नई व्यवस्था जल मंत्रालय की रणनीति का हिस्सा है। ऐसे करके हम जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बना सकेंगे। ऐसे करने से हम पानी चोरी की समस्या से निजात पा सकेंगे। साथ ही पानी की बर्बादी और अनियमित वितरण पर नजर रख सकेंगे। वहीं कंमाड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार, टैंकरों की लोकेशन, डिलीवरी का समय और उनकी स्पीड की पूरी जानकारी रहेगी। वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम पीएम के सभी को पानी, समय पर पानी’ के विजन को पूरा करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को जल संकट से निजात दिलाने के लिए जो हो सकेगा वह सब करेंगे। सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि हर गली, बस्ती और मोहल्ले तक पानी पहुंचे।