पार्षद राहुल भाई पटेल ने एमसीबी कलेक्टर को पत्र लिखकर किया 4.50 करोड़ के पाईप लाईन में पानी सप्लाई शुरू करने की मांग

चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में नगर पालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से नगर पालिक निगम द्वारा करवाए गए लगभग 4.50 करोड़ के पाइप लाइन के कार्य में पानी सप्लाई की मांग की है।
श्री पटेल ने अपने पत्र में लिखा है कि देवी अहिल्या बाईं वार्ड क्रमांक 34 में नगर पालिक निगम चिरमिरी द्वारा लगभग 70.00 लाख रुपए की लागत से एवं सम्पूर्ण चिरमिरी में लगभग 4.50 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हुए दो वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है । एक कार्य लगभग 20.00 लाख रुपए का सोनामनी काली मंदिर के पास पीएचई द्वारा बने हुए ओवर हेड पानी टंकी से कोड़ाकू बस्ती होते हुए आमानाला भट्टी दफाई तक पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो चुका है । दूसरा कार्य गोदरीपारा चर्च के पास बने हुए पीएचई के पानी टंकी से लेकर चर्च के दोनों गलियों से होते हुए मोहल्लों तक पाइप लाइन सप्लाई का कार्य पूर्ण हो चुका है । साथ ही वार्ड क्रमांक 33 में एसईसीएल के पानी टंकी से लेकर पुराना गोदरीपारा तक एवं वार्ड क्रमांक 32 में भी पाइप लाइन का कार्य निगम द्वारा पूर्ण कर लिया गया है । इसी तरह वार्ड क्रमांक 30 और 31 भी नगर निगम द्वारा पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हुए 1 वर्ष से भी अधिक का समय बीत चुका है । कुल राशि लगभग 4.50 करोड़ रुपए से पूरे चिरमिरी के अलग अलग हिस्सों में पाइप लाइन का कार्य निगम द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।
श्री पटेल ने पत्र में आगे कहा है कि बड़ी विडंबना की बात है कि आज कार्य पूर्ण हुए लगभग दो वर्ष का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन आज दिनांक तक पानी टंकी होने के बावजूद पानी का सप्लाई प्रारंभ नहीं किया जा सका है, जिससे वार्ड वासियों के मन में पाइप लाइन लगने के बाद उनके नसीब में आज भी केवल इंतजार बाकी रह गया है।
श्री पटेल ने एमसीबी कलेक्टर से निवेदन करते हुए कहा है कि नगर पालिक निगम और पीएचई के संयुक्त प्रयास से बने पाईप लाईन में पानी की सप्लाई प्रारंभ करवा दिया जाए जिससे कि चिरमिरी वासियों को इसका लाभ मिल सके।