720 ग्राम गांजा के साथ चिरमिरी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने छोटा बाजार से 720 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी आर. एन. गुप्ता ने बताया कि 18 जुलाई 2025 को चिरमिरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा बाजार दलगंजन दफाई निवासी अजय पटेल अपने घर के पास मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहा है ।
इस सूचना पर चिरमिरी पुलिस की टीम ने मुखबीर के बताए स्थान दलगंजन दफाई छोटी बाजार में जाकर रेड कार्यवाही किया । जहां पर संदेही व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम अजय पटेल उम्र 32 वर्ष पता लोहड़ीपुर थाना बसना जिला महासमुंद हाल मुकाम दलगंजन दफाई छोटी बाजार चिरमिरी का होना बताया । जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुये आरोपी अजय पटेल का विधिवत् गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक पन्नी में रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। बरामद हुये मादक पदार्थ गांजा का तौल कराने पर 720 ग्राम गांजा कीमती 7200 रूपये का होना पाया गया।
बरामद मादक पदार्थ गांजा को गवाहो के समक्ष जब्त कर प्रकरण के आरोपी अजय पटेल को गिरफ्तार कर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 158/25 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी आर.एन. गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक नयन साय पैकरा एवं बलराम चौधरी, प्रधान आरक्षक भगत सिंह, आरक्षक अमित गुप्ता, रुबेन लकड़ा, भुवनेश्वर, कमलेश, अमित गुप्ता एवं महिला सैनिक लेखा प्रजापति शामिल रहे।