छत्तीसगढ़ के 2024-25 का बजट विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप- रामलखन सिंह पैकरा

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी द्वारा प्रस्तुत 2024-25 का बजट विकसित भारत 2047 के विजन के अनुरूप है, जो छत्तीसगढ़ के समग्र विकास पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में यह बजट राज्य के विकास को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज के महामंत्री रामलखन पैकरा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा कि
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने 9 फरवरी, 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट प्रस्तुत किया था।
इस बजट में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है, जो छत्तीसगढ़ के विकास और जनता के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान करेंगी।
बजट के मुख्य अंश
खाद्य सुरक्षा: मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के लिए ३,४०० करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
बिजली सबसिडी: पांच हॉर्सपावर तक के कृषि पंपों के लिए ७,५०० यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने हेतु ३,५०० करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
स्वास्थ्य: शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत बीपीएल परिवारों को ५ लाख रुपए तक और गरीबी रेखा से ऊपर वाले परिवारों को ५०,००० रुपए तक की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके लिए १,५२६ करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
महिलाओं को सहायता: विवाहित महिलाओं को १२,००० रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान करने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए ३,००० करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
मजदूरों को सहायता: लाभार्थियों को १०,००० रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन मजदूर कल्याण योजना शुरू की जाएगी। इसके लिए ५०० करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास और जनता के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान करेगा और राज्य को ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा।
भाजपा नेता रामलखन पैकरा ने शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई प्रेषित किया है ।