CG Crime Breaking : इलाके में तनाव का माहौल, दो पक्षों में खूनी जंग.! आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या..पढ़ें पूरी ख़बर

CG Crime Breaking : इलाके में तनाव का माहौल, दो पक्षों में खूनी जंग.! आपसी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या..पढ़ें पूरी ख़बर

Chhattisgarh Crime News/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां आपसी रंजिश के चलते हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मिनी बस्ती का है।

दरअसल, जरहाभाठा मिनी बस्ती इलाके में रविवार की दोपहर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सुमित बांधे नामक युवक को गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच कुछ दिनों से पुरानी रंजिश चल रही थी। रविवार को जब दोनों पक्ष आमने-सामने आए तो कहासुनी हिंसक झगड़े में बदल गई।

फिलहाल, झगड़े की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। हालात को देखते हुए मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है। झगड़े की असली वजह क्या थी और इसमें कितने लोग शामिल थे, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।