CG Breaking : यात्रियों में दहशत का माहौल..नक्सलियों ने बस को बनाया बंधक..नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगाई आग..पढ़ें पूरी खबर

CG Breaking : यात्रियों में दहशत का माहौल..नक्सलियों ने बस को बनाया बंधक..नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगाई आग..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh Crime/बीजापुर। नेशनल हाईवे 63 पर नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के धुसावड़ इलाके में नक्सलियों ने एक ट्रक में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही, एक बस को रोककर उसमें सवार यात्रियों को बंधक बना लिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और यात्रियों में भारी दहशत का माहौल है।

दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर नक्सलियों की भारी संख्या में मौजूदगी देखी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए भैरमगढ़ और जांगला थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है तथा स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

फिलहाल बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।