CG Breaking : BJP महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष विभा अवस्थी ने ग्रहण किया पदभार..पढ़ें पूरी समाचार

CG Breaking : BJP महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्ष विभा अवस्थी ने ग्रहण किया पदभार..पढ़ें पूरी समाचार

Chhattisgarh News/गरियाबंद। रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष विभा अवस्थी ने अपने नवीन कार्यभार को संभाला, संगठन के प्रदेश नेतृत्व के कई बड़े चेहरे और प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में विभा अवस्थी ने पदभार संभाला तो पूरा सभा तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा. विभा अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी को हम सब मिलकर पूरा करेंगे. संगठन की मजबूती के लिए हम सबको जुटना होगा और मातृशक्ति की मजबूती के लिए हम सब जुटेंगे,संगठन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना मेरी प्राथमिकता में होगी.

ज्ञात हो कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का समग्र विकास हो रहा है. महतारी वंदन सहित कई योजनाओं के माध्यम से हमारी बहनों की चिंता हो रही है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हम सबका लक्ष्य होगा. पार्टी के विचारधारा को मजबूत करने में हमारी महिला मोर्चा की बहनों भूमिका अहम होगी. 

वहीं, इस अवसर पर भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने नवनियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी नवीन जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के साथ ईमानदारी से निर्वहन करना है. पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी समय-समय पर दी जाती है उन जिम्मेदारियां को समय पर पूरा करना होता है. भाजपा देश की सेवा करने वाली पार्टी है जो जनता के बीच में जाकर उनके सुख और दुख दोनों में शामिल होते हैं. हमें जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की रीति नीति और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताना है.  

दरअसल, कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन ने किया एवं आभार प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, डॉ. नवीन मार्कण्डेय ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा पवन साय जी, सुसरोज पाण्डे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा,कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही, रूपकुमारी चौधरी, रंजना साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गर्ग समेत कई दिग्गज मौजूद रहे.

गरियाबंद जिला को मिला प्रतिनिधित्व_ संगठन के इतिहास में पहली बार

फिलहाल, गरियाबंद जिला को प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. बिन्द्रानवागढ़ में अवस्थी परिवार की बहु विभा अवस्थी को मिले जिम्मेदारी को लेकर गरियाबंद में भाजपाइयों के हर्ष है. विगत 20वर्षों से विभा जमीनी स्तर पर जुड़ संगठन के विभिन्न दायित्व को भलीभाती निर्वहन किया.वकालत और पत्रकारिता की पढ़ाई के साथ ही स्थानिय निकायों में निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में चुनी जा चुकी है.बेबाक बोल और समस्याओं के लिए मुखर विभा ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना कर ,प्रदेश महामंत्री का दायित्व निभाने के अलावा विभिन्न प्रदेशों में होने वाले चुनाव में प्रचार की कमान संभाल संगठन के नजर में आ चुकी थी.