Breaking News : 14 साल बाद खत्म हुआ कैथल के ‘राम’ का वनवास...PM मोदी ने पहनाया जूता तो हुआ भावुक...पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश : PM नरेंद्र मोदी आज हरियाणा (Haryana) दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने रामपाल कश्यप नाम के शख्स से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने शख्स को अपने हाथों से जुते पहनाए, जिससे युवक भावुक नजर आया. PM मोदी ने इस मुलाकात का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया और लिखा कि वह उनके प्रेम और समर्पण का सम्मान करते हैं. शख्स ने 14 साल बाद जूते पहने और वो भी प्रधानमंत्री के हाथों. आइए इसके पीछे की कहानी जानते हैं.
पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण 24 परगना जिले में प्रर्दशनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों को फूंका
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “आज हरियाणा के यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला. इन्होंने 14 वर्ष पहले एक संकल्प लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा.’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला.
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें. दरअसल हरियाणा के कैथल जिले से ताल्लुक रखने वाले रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले एक संकल्प लिया था. उन्होंने ठाना था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे खुद उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. आज उनका यह इंतजार खत्म हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की और खुद अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए.
हिसार से अयोध्या फ्लाइट सेवा शुरू
सोमवार को हरियाणा दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और नए टर्मिनल की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि अब श्रीकृष्ण की भूमि हरियाणा सीधे श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई है.
वक्फ कानून पर क्या बोले प्रधानमंत्री?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ कानून पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, देश की आजादी के बाद 2013 तक वक्फ कानून चलता. कांग्रेस (Congress) ने 2013 में कानून में संशोधन कर दिया. इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब के संविधान की ऐसी-तैसी कर दी. इसका सही उपयोग होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती.