गोदरीपारा के संगत भवन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गोदरीपारा के संगत भवन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चिरमिरी । जिला कांग्रेस कमेटी एमसीबी जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव एंव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी अध्यक्ष बलदेव दास के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी ने शनिवार को गोदरीपारा के संगत भवन में एक कार्यक्रम आयोजित कर महान नेता, एक अनुभवी अर्थशास्त्री और एक सच्चे देशभक्त, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

     इस अवसर पर चिरमिरी के समस्त कांग्रेसजनो ने उनके देश के प्रति प्रेम को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

     इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के एमसीबी जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी की विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।

वही चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव दास ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर हम देश की सेवा करने का प्रयास लगातार करते रहेंगे ।