विश्रामपुर के गायत्री खदान में कांटा इंचार्ज दीप सिंह पर पैसे लेकर कोयले के कोटे में हेराफेरी करने का आरोप
डीओ होल्डर ने एस ई सी एल के वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत
विश्रामपुर । विश्रामपुर के गायत्री खदान में कांटा इंचार्ज दीप सिंह पर पैसे लेकर कोयले के कोटे में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए डीओ होल्डर ने एस ई सी एल के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है ।
डीओ होल्डर ने अपने शिकायत में कहा है कि विश्रामपुर एरिया के गायत्री खदान में एरिया से बन कर आये रोड सेल प्रोग्राम के कोटे को ना मान कर काटा इंचार्ज दीप सिंह के द्वारा पैसे लेकर अपने हिसाब से अन्य कंपनी के कोटे को दूसरे कंपनी के कोटे मे अतिरिक्त बढाकर दिया जा रहा है। जिसके कारण डीओ होल्डर को काफी परेशानी हो रही है । आरोप है कि उक्त कांटा इंचार्ज पिछले तीन चार साल से एक ही स्थान पर पदस्थ है और अपने चाहते डीओ होल्डरों से पैसे लेकर मनमानी तरीके से कोयले के कोटे का आबंटन कर रहा है ।
इस संदर्भ में जब एससीएल विश्रामपुर क्षेत्र के मैनेजर से चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा कि कांटा इंचार्ज दीप सिंह जो कहेगा, उसे ही मानना होगा ।
डीओ होल्डर ने एस ई सी एल के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि वे कांटा इंचार्ज को निर्देशित करे कि वे एरिया से बन कर आये रोड सेल प्रोग्राम के कोटे के अनुसरण करे एवं कोटे में किसी प्रकार का फेर बदल ना करे ।