Big News : 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज...प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील...लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश...पढ़ें पूरी खबर
Big News : 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने का आया CCTV फुटेज...प्रशासन ने प्रिंसिपल रूम किया सील...लीगल अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश...पढ़ें पूरी खबर

80 Girls Students Were Removed Shirts In Dhanbad: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में निजी स्कूल कर्मेल स्कूल (Carmel School) में 10वीं की 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने और उन्हें इनर वियर में ही घर भेजने की घटना ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। मामले में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वत: संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच प्रिंसिपल के कमरे को सील कर दिया गया है।
बता दें कि छात्राओं के पेन-डे’ (Pain-Day) मनाने से नाराज स्कूल की प्रिंसिपल देवा श्री ने करीब 80 छात्राओं से जबरन शर्ट उतरवा दी थी। छात्राओं को बिना शर्ट के इनर वियर और ब्लेजर में घर भेज दिया था। छात्राएं रोती रहीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रबंधन ने नहीं सुनी।
80 छात्राओं से शर्ट उतरवाने की घटना CCTV में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्कूल में हुई इस घटना को लेकर छात्राओं के अभिभावक भड़क गए हैं। नाराज अभिभावकों ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से छात्राएं मानसिक तनाव में हैं। उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है। अभिभावक बच्चियों को समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि अगर इन लड़कियों में से कोई अपनी जान को खतरे में डालती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? सोशल मीडिया पर भी लोग स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल पर सवाल उठा रहे हैं।
अभिभावक संघ एनसीपीसीआर को लिखा पत्र
इधर झारखंड अभिभावक संघ ने इस घटना के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को एक पत्र लिखकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसमें कहा गया है कि झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने धनबाद के स्कूल में छात्राओं के साथ हुई घटना की घोर निंदा की है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
सांसद ने स्कूल और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर स्कूल और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। झरिया की भाजपा विधायक रागिनी सिंह ने भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। उत्तम मुखर्जी के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी की टीम मामले की जांच करेगी और उन्होंने डीएसई से भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना बीते 9 जनवरी की है। धनबाद के प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्राएं प्री-बोर्ड के आखिरी पेपर के दिन पेन डे मना रही थीं। छात्राएं अपनी सहेलियों को शुभकामनाएं दे रही थीं और शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रही थीं ताकि ये अच्छी यादें सहेज सकें। हालांकि छात्राओं का यह जश्न स्कूल की प्रिंसिपल देवा श्री को पसंद नहीं आया और वह इससे नाराज हो गईं। प्रिंसिपल ने 80 से अधिक छात्राओं से पुरुष शिक्षकों की मौजूदगी में शर्ट उतरवा ली। इस दौरान छात्राएं माफी मांगती रहीं लेकिन प्रिंसिपल का कलेजा नहीं पसीजा।
आरोपी प्रिंसिपल ने आरोपों को निराधार बताया
करीब 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में आरोपी प्रिंसिपल का बयान सामने आया है। प्रिंसिपल देवा श्री ने सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत है। इस तरह को कोई घटना नहीं हुई थी।