Big Breaking : मचा हड़कंप! देश में पहली बार इस बीमारी ने दी दस्तक...अब तक इतनी मौत ने उड़ाई स्वास्थ्य विभाग की नींद...पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा। Bird Flu In Cats: बीते साल कोरोना की दस्तक ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया। वहीं, बीते कुछ समय से मुर्गियों में बर्ड फ्लू ने इंसानों में दहशत फैला दी। वहीं अब देश में पहली बार एक ऐसी बीमारी आ गई है, जिसनें स्वास्थ्य विभाग की नींदें ही उड़ा दी।
18 बिल्लियों की मौत
दरअसल, छिंदवाड़ा में पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू (H5N1) का केस सामने आया है, जिससे अब तक 18 बिल्लियों की मौत हो चुकी है। शासन ने आनन-फानन में जांच के लिए सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी में भेज दिए हैं, जिनमें से दो बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया। बता दें कि, देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।
1 KM का एरिया कंटेन्मेंट जोन घोषित
स्वास्थ्य विभाग ने जांच के बाद सभी 65 लोगों के नमूने टेस्ट के लिए भेजे। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली गई। बता दें कि शासन ने 650 से अधिक मुर्गियों को दफना दिया है। वहीं मटन मार्केट और मोहखेड़ के एक मुर्गी पालन केंद्र के 1 किलोमीटर एरिया को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है।