Big Breaking : नए साल के जश्न में जाम छलकाने वाले सावधान.! सरकार ने लगाई पाबंदी...गाइडलाइन जारी...पढ़ें पूरी खबर

Big Breaking : नए साल के जश्न में जाम छलकाने वाले सावधान.! सरकार ने लगाई पाबंदी...गाइडलाइन जारी...पढ़ें पूरी खबर

New Year’s celebration 2025: सरकार ने नए साल के जश्न को देखते हुए 31 दिसंबर के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. अब 31 दिसंबर को होटल और रिसॉट्स में शराब 4 पैग से अधिक नहीं मिलेगा. इसको लेकर होटल एसोसिएशन ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. नए साल पर शराब पर नई पाबंदी लगाई गई है. 31 दिसंबर की रात होटल और रिसॉर्ट्स में चार पैग से अधिक जाम नहीं छलका पाएंगे. इसके अलावा सरकार ने नए साल के जश्न को देखते हुए होटल, रेस्तरां, परमिट रूम और ऑर्केस्ट्रा बार को 31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी है. ताकि लोगों को नए साल के जश्न के लिए पर्याप्त समय मिल जाए.

वहीं, लोग अभी से नए साल का जश्न मनाने की योजना बनाना शुरू कर ही किया है. सभी 31 दिसंबर और एक जनवरी की पार्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घर पर जश्न मनाएंगे, जबकि कई लोग होटल या रिसॉर्ट्स में नए साल का स्वागत करने का प्लान बना रहे हैं. होटल और रिसॉर्ट्स की पार्टियों में एक आम बात होती है जाम छलकाना. लोग अभी नए साल का जश्न मनाने की प्लानिंग ही कर रहे थे कि लोगों के न्यू ईयर के प्लान पर पानी फिर सकता है. सरकार ने 31 दिसंबर के लिए नई गाइडलाइन जारी किया है. महाराष्ट्र में इस बार नए साल के जश्न को लेकर कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. नए साल पर शराब पर नई पाबंदी लगाई गई है. 31 दिसंबर की रात होटल और रिसॉर्ट्स में चार पैग से अधिक जाम नहीं छलका पाएंगे.

दरअसल, होटल एसोसिएशन का कहना है कि इस कदम के पीछे शराब की अधिकता से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. खासकर पार्टी के बाद जब लोग घर लौटते हैं. इसी वजह से होटल एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है. एसोसिएशन कहा कहना है कि ग्राहक केवल चार पैग तक ही शराब पी सकते हैं. यह लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश है. ताकि वे नशे में कोई गलती न करें.

गौरतलब है कि सरकार ने होटल, रेस्तरां, परमिट रूम और ऑर्केस्ट्रा बार को 31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी है. इस नियम का उद्देश्य नए साल की रात का जश्न मनाने के लिए पर्याप्त समय देना है, लेकिन साथ ही शराब की अधिकता से बचने की कोशिश भी की जा रही है.

फिलहाल, इस बदलाव के कारण लोग नई साल की पार्टी में सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से जश्न मना सकेंगे. शराब की लिमिट के कारण न केवल दुर्घटनाएं घटेंगी, बल्कि इस कदम से लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.

ग्राहकों के लिए ड्राइवर की होगी व्यवस्था

इसके अलावा, हादसों से बचने के लिए होटल और रिसॉर्ट्स को यह निर्देश दिया गया है. शराब पीने वाले ग्राहकों के लिए ड्राइवरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वे नशे में गाड़ी न चलाएं और दुर्घटनाओं से बचें. साथ शराब देने से पहले ग्राहकों की उम्र की पहचान करने के लिए पहचान पत्रों की जांच करने के निर्देश जारी किया गया है.