भरत शर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के रतलाम जिला अध्यक्ष, साथियों ने जताया हर्ष

भरत शर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के रतलाम जिला अध्यक्ष, साथियों ने जताया हर्ष

रतलाम । राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह के मार्गदर्शन पर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पुनम सिंह एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी भागवत द्विवेदी

की सहमति से युवा पत्रकार आज 24 इन न्यूज के भरत शर्मा को रतलाम जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।

        इस नियुक्ति के बाद श्री शर्मा कहा है कि जो हमें दायित्व सौंपा गया है उसे हम संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे ।

      इस दौरान नरेंद्र पांडे प्रदेश महामंत्री, अटल दुबे मप्र प्रभारी, आशीष चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मप्र लेखराज जोगी जिला अध्यक्ष इंदौर, गोपाल शुक्ला जिला अध्यक्ष हरदा संपादक, राकेश मिश्रा जिला अध्यक्ष रीवा, अनुराग श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष कटनी, शंकर सिंह सोलंकी खंडवा, सचिन पटेल अनुपपुर, मोहित मालवीय नाहर राजगढ़, अवनीश शर्मा रायसेन, मोहन स्वरुप चौबे ब्लाक अध्यक्ष मझगवा, रवि गुप्ता सभाग अध्यक्ष अतिरिक्त प्रभार, संजय योगी उपाध्यक्ष हरदा, विजय नाथ राठौर जिला उपाध्यक्ष इंदौर, सभी संगठन के लोगों ने उज्वल भविष्य की कामना की है ।