भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने टांगीनाथ और डुमरकोना पहुंची विधायक रायमुनी भगत,साथ ही रामप्रताप सिंह ने भी झोंका ताकत,दोनों ने किया भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला डबल इंजन की सरकार बनाने लोगों को जागरूक

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने टांगीनाथ और डुमरकोना पहुंची विधायक रायमुनी भगत,साथ ही रामप्रताप सिंह ने भी झोंका ताकत,दोनों ने किया भाजपा प्रत्याशी को जीत दिला डबल इंजन की सरकार बनाने लोगों को जागरूक

जशपुर : लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह टांगीनाथ पहुंचे।यहां ग्रामीणों को डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए जागरूक कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील भी किया।

ज्ञात हो कि झारखंड राज्य में इस वक्त विधानसभा चुनाव हो रहा है।उक्त चुनाव में अब प्रचार प्रसार थम गया है सभी प्रत्याशी आज डोर टू डोर सम्पर्क कर मतदाताओं तक पहुंच दिनांक 13 नवंबर को होने वाले मतदान हेतु मतदान करने का अपील करेंगे।इस क्रम में दिनांक 11 नवंबर को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत और भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टांगीनाथ और डुमरकोना पहुंचे।यहां इन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया और भाजपा की रीति नीति बता विकास वाली सरकार बनाने लोगों को जागरूक किया,इस दौरान डबल इंजन की सरकार होने के फायदे और विकास की गति दोगुना होने का भी बात विस्तार से ग्रामीणों को समझाया गया।

जशपुर विधायक श्रीमती भगत ने ग्रामीणों से कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ राज्य आज विकास की राह में तेजी से अग्रसर हो चुका है यहां केंद्र और राज्य की सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलने से सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।आज छत्तीसगढ़ में सभी धर्मो समुदाय जाती वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी योजनाओं का को केंद्र की मोदी और राज्य की विष्णु सरकार मिलकर क्रियान्वित और संचालित कर रही है जिसका फायदा सीधे रूप में आमजनों को मिल रहा है,दूरस्थ और पहुंचविहीन क्षेत्रों में भी निवासरत लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने लगातार सरकार प्रयास कर रही है।झारखंड में भी डबल इंजन की विकास वाली सरकार बनाएं ताकि यहां के लोगों को भी सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।इसके लिए पहले भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाएं और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में अतुल्य योगदान दें।

इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत,सुषमा सिंह,सरवर फैजान खान,संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे।