युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी, दिया युवाओं के सवालों का जवाब

युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी, दिया युवाओं के सवालों का जवाब

सीधे संवाद कर हर्षित हुए कॉलेज के छात्र - छात्राएं, कहा धन्यवाद आपका जो आप हम से सीधे संवाद कार्यक्रम से जुड़े

चिरमिरी । गुरुवार को चिरमिरी के छोटी बाजार लाहिड़ी महाविद्यालय के समीप युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सीधा कॉलेज के छात्र - छात्राओं से संवाद किया। 

    इस संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने मंत्री से सवाल किए जिसका संतुष्टि पूर्ण जवाब पाने के बाद छात्राओं ने हृदय से धन्यवाद किया। स्वास्थ्य मंत्री ने विधिवत छत्तीसगढ़ महतारी और स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। 

     छात्र नेता विजय कुमार शर्मा ने एक एक कर छात्र - छात्राओं को सामने बुलाया और छात्र - छात्राओं के सवाल को शामिल किए। इस दौरान जो सबसे पहला संवाद हुआ उसमें छात्रा ने इंग्लिश से एमए कराने की बात कही, जिसका जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में पीजी का दर्जा दिलाया है । आप लोग भी अपने मार्कशीट में इसे देख सकते है, हमने आठ विषय में पीजी अपने कार्यकाल में करवाया है । ये आजादी के साठ सालों बाद संभव हो सका, आप लोग निश्चिंत रहे इंग्लिश से एमए की मांग पूरा होगा। 

     इसके बाद आवागमन से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि निगम में भाजपा का महापौर बैठते ही एक माह के भीतर सिटी बस संचालित कर दिया जाएगा खासतौर पर हम उन क्षेत्रों को पहले प्राथमिकता में रखेंगे जो चिरमिरी से आवागमन के लिहाज से थोड़ा दूर है । इसमें कोरिया, गेल्हापानी और बरतूंगा को हमने शामिल किया है। 

     मंत्री और छात्र - छात्राओं के बीच इस तरह से हुआ यह पहला संवाद कार्यक्रम था जिसमें कॉलेज के बच्चे अपनी समस्याओं को सीधा मंत्री के सामने रखने और उनसे रूबरू होने का उन्हें मौका मिला । स्वास्थ्य मंत्री खुद इस बात को स्वीकार किये कि आपका कालेज सिर्फ आपका नहीं बल्कि मेरी मां है, मैं आज जो कुछ भी हु यही की बदौलत हु । इसलिए आप से ज्यादा मै स्वयं चिंतित यहां को लेकर रहता हु ।

      उन्होंने शिक्षा पर नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए चिरमिरी में भी नालंदा की तर्ज पर लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया । उन्होंने आगे कहा कि आप लोग एक चीज की मांग मुझसे नहीं की लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि आप के ही कॉलेज कैंपस में एक आडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा । इसलिए मैं कहता हु कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे। 

     हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रा- छात्राओं के संवाद कार्यक्रम में श्याम बिहारी ने कहा कि चिरमिरी में सरकारी नर्सिंग कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी ताकि आप लोगों को अब नर्सिंग के लिए बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े ।

     कार्यक्रम के अंत में मंत्री से संवाद से उत्साहित छात्र छात्राएं संकल्पित हुए कि हम अपना विवेक का इस्तेमाल करते हुए शहर के विकास के लिए शहर के उस नेता को महापौर चुनेंगे जो उनके आने वाले भविष्य की लकीर बन सके।