बड़ा हादसा टला.! बाल-बाल बचे..टूटी हुई ट्रैक पर दौड़ रही थी मालगाड़ी..पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली. मधुबन क्रॉसिंग के पास गेट नम्बर 27 पर मंगलवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. जब रेलवे स्टेशन के नजदीक टूटी हुई रेल पटरी से एक मालगाड़ी गुजर गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने रेल पटरी में दरार देखी और तत्काल इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया.
वहीं, रेलवे अधिकारियों के मुताबिक समय रहते सूचना मिलने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई. फिलहाल संबंधित ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. पूरी जांच के बाद ही ट्रेनों का संचालन सामान्य किया जाएगा.
दरार आने की वजह का लगाया जा रहा पता
फिलहाल इस मामले में रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पटरी में दरार कैसे आई. इस बीच स्थानीय लोगों की सतर्कता की सराहना की जा रही है, जिनकी मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया.