सोना लुक पॉइंट द्वारा तीसरा सावन उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

सोना लुक पॉइंट द्वारा तीसरा सावन उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

चिरमिरी । सावन उत्सव 2025 का आयोजन सोना लुक पॉइंट ब्यूटी पार्लर की संचालिका नवीना दास और दीपा दास के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर हल्दीबाड़ी में किया गया। जहां महिलाओं के मनोरंजन लिए ढेर सारी प्रतियोगिताएं रखी गई थी एवं खाने पीने की व्यवस्था भी थी।       

     कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां पार्वती और भगवान शिव के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। 

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गीता सिंह, शोभा तिवारी, संजीदा खातून और उमा चौहान उपस्थित रहे। सावन उत्सव के कार्यक्रम में सावन सुंदरी का चयन किया गया जिसमें पहले स्थान पर गीता सिंह, दूसरे स्थान पर कविता और तीसरे स्थान पर दिव्या ने मिसेज सावन सुंदरी का खिताब अपने नाम किया। अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को सम्मानित किया गया जिसमें वर्षा मिश्रा और संजीदा खातून थे। 

   प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने भागीदारी ली और मस्ती, गाने बजाने, गेम्स के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही हारमोनियम की संगत के साथ गायन की भी प्रस्तुति महिलाओं के द्वारा दी गई । जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।   

    विदित हो कि सोना लुक पॉइंट ब्यूटी पार्लर द्वारा यह सावन उत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष हल्दीबाड़ी में आयोजित किया जाता है और यह तीसरा सावन उत्सव का कार्यक्रम था जिसमें 100 से ज्यादा महिलाएं एकत्रित हुई । इसका सफलता पूर्वक आयोजन समस्त आयोजक मंडल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन नबिना दास ने किया। 

     महिलाओं ने कहा कि हर वर्ष ऐसा आयोजन होना चाहिए यह ऐसा कार्यक्रम है, जहां हम अपने दैनिक जीवन में कुछ पल अपने लिए निकालते है। सभी ने इस सावन उत्सव की ढेरों प्रशंसा की।