आखिर क्यों स्व. दिलीप सिंह जूदेव का मूँछ वाला छल्ला से जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता सबको कर रहे हैँ सम्मान पढ़ें पुरी खबर और जानें इसकी राज

बगीचा - जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी के मूँछ वाला छल्ला बनवाकर छत्तीसगढ़ की शान,जूदेव जी का मुछ है पहचान और छत्तीसगढ़ मे बीजेपी का सरकार बनाने स्व. जूदेव ने अपने मूँछ को अगर बीजेपी की सरकार नही बनता है तो मूँछ मुड़वाने का दांव मे लगाकर बीजेपी की सरकार बनाने हेतु संकल्प लिए थे।
जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी को अपना आदर्श मानते हुए राजपरिवार के पद्चिन्ह पर चलने का एवं जनता सेवा करने के लिए संकल्पित हैँ।वहीं स्व.जूदेव के स्मृति मे मूँछ को एक पहचान बनाने जो भी जनपद उपाध्यक्ष के कार्यालय आते हैँ सभी को भेंट स्वरूप मूँछ वाला चाभी छल्ला देकर स्व .जूदेव का यादगार बना रहे हैँ।जनपद उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने स्व. जूदेव के स्मृति को सदैव सबके विचारों एवं मन मे रहे इस उद्देश्य को लेकर राजपरिवार के साथ मिलकर आम जनताओं की रक्षा एवं सेवा करने तत्पर दृढ संकल्पित हैँ।आगे उन्होंने स्व.जूदेव सदैव यादों मे रहे इस हेतु कई योजना भी बना रहे हैँ।