वार्ड क्रमांक-12 की पार्षद पूर्वा स्थापक ने नगर पालिक निगम चिरमिरी की सामान्य सभा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित उठाए कई सवाल

सभापति ने संज्ञान में लेकर लिखित में जवाब देने की कही बात
चिरमिरी । हल्दीबाड़ी के वार्ड क्रमांक-12 की पार्षद पूर्वा स्थापक ने नगर पालिक निगम चिरमिरी की सामान्य सभा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित कई सवाल उठाए, जिस पर सभापति संतोष सिंह ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हुए लिखित में जवाब देने की बात कही है ।
पार्षद पूर्वा स्थापक ने निगम के सामान्य सभा की बैठक में सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चिरमिरी में अब तक पिछले वर्षों एवं वर्तमान में कितने आवासो की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त पूई है। इसमें कितने हितग्राहियो के आवास का निर्माण पूर्ण किया था सका है। एवं कितना शेष है ?
इसके साथ ही उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कई लोगो का पैसा ठेकेदार ने ले लिया है लेकिन कार्य पूरा नही किया है। इसमें विभाग प्रमुख एवं आयुक्त क्या कार्यवाही करेगें।
उन्होंने आगे सवाल किया कि चिरमिरी के कई गरीब वंचित हितग्राहियों के पास काई भू स्वामीत्व नहीं है । ऐसे नागरिकों को भी प्रधानमंत्रीआवास योजना का लाभ मिल सके, क्या इसकी कोई योजना है? उन्हें भूस्वामीत्व पर कैसे मिलेगा ?
चिरमिरी नगर पालिक निगम के सभापति संतोष सिंह ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हुए लिखित में जवाब देने की बात कही है ।