विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ने जात पात की करो विदाई,आपस मे सब भाई भाई के उद्देश्य को लेकर कोरबा मे स्वच्छता मित्रों के साथ वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समसरता भोज का किया गया आयोजन

विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल ने जात पात की करो विदाई,आपस मे सब भाई भाई के उद्देश्य को लेकर कोरबा मे स्वच्छता मित्रों  के साथ वाल्मीकि जयंती के अवसर पर समसरता भोज का किया गया आयोजन
  1. कोरबा - विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के ब्राह्मण,अग्रवाल,सतनाम, साहू समाज के अध्यक्ष एवं बजरंग दल के अध्यक्ष के द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर कोरबा जिले के कालेज मे आयोजित स्वच्छता मित्रों के साथ समरसता भोज का आयोजन आयोजित किया गया। विभिन्न समाज एवं बजरंग दल के प्रमुखों ने समाज मे किसी भी प्रकार के जात पात की भेद भाव  न ही किसी कार्य के साथ ऊंच नीच की विचार को रखना  समाज के एकजुटता को खंडित करना है।उक्त प्रमुखों ने समाज मे छुआछूत की भावना को हटाने पर जोर दिये।वहीं विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रमुखों ने जात पात की करो विदाई आपस मे सब भाई भाई के विचार पर समाज के उत्थान एवं विकास की परिकल्पना कर सकने की बात कहा गया।उक्त कार्यक्रम मे जिले के स्वच्छता मित्रों एवं विभिन्न समाज के प्रमुख तथा कोरबा जिले के बजरंग दल अध्यक्ष उपस्थित रहे।