शुद्ध स्वदेशी दीपक से जगमगा रहे हैँ गांव,,,हर घर दीपक,रंगोली से सजी

शुद्ध स्वदेशी दीपक से जगमगा रहे हैँ गांव,,,हर घर दीपक,रंगोली से सजी

साहीडांड- आज बड़ा दीपावली को ग्रामीण क्षेत्रों मे भी धूमधाम से मना रहे हैँ।ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर मे लोकल फोर वोकल का भरपुर उपयोग कर गांव मे ही बने  मिट्टी के दीपक शुद्ध स्वदेशी से जगमग कर रहा है।वहीं रौशनी के इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने महतारी वंदन की राशि दीपावली मनाने पहले ही डाल महिलाओं के चेहरे मे चार चांद लगा दिये।हर महिला महतारी वंदन की राशि पाकर साय सरकार की तारीफ कर रही हैँ।