दो व्यक्तियों को पत्थलगांव से 13.5 लीटर महुआ शराब के साथ किया गया गिरफ्तार,आबकारी अधिनियम अंतर्गत आबकारी एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने की कार्रवाई

ऋषि संतोष थवाईत
जशपुर, 30 जुलाई 2025/* जशपुर में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार अवैध मादक द्रव्यों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को नगर पंचायत पत्थलगांव में आबकारी दल एवं पुलिस विभाग के दल द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें पत्थलगांव के पुरानी बस्ती में जिला आबकारी अधिकारी महिमा पट्टावी के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त दल के द्वारा कार्रवाई के दौरान गीता सारथी एवं शिव सारथी को रहवासी मकान से 13.5 लीटर महुवा शराब एवं 55 किग्रा महुवा लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क), (च), 34(2), 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम कर रिमांड पर लेकर जेल दाखिल किया गया है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक यज्ञशरण शुक्ला, मनीष कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक कृनेश सिन्हा, छक्केलाल गुप्ता, मदन कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी कुशवाहा, जुगल किशोर पटेल, आबकारी आरक्षक श्याम सुंदर सिंह, नगर सैनिक लोकेश पैंकरा, मंजीत महेश्वरी, पूनम टोप्पो सहित पत्थलगांव थाना के कर्मचारी शामिल रहे।