मृतक का हत्यारा निकला उसी का पुत्र, कोरिया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बैकुंठपुर । सोनहत में हुए हत्या में मृतक का हत्यारा उसी का पुत्र निकला । जिसके बाद कोरिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
मामले की जानकारी देते हुए कोरिया पुलिस ने बताया कि शैलेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी चौकीदार सी.एच.सी. थाना सोनहत में उपस्थित होकर मृतक के संबंध में लिखित डॉक्टरी मेमो पेश किया। जिस पर से थाना सोनहत में मर्ग क्रमांक 49/2024 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। डॉक्टर द्वारा मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा की मृत्यु होमोसाईडल लेख किया गया था। उक्त जाँच रिपोर्ट से थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया, एसपी कोरिया द्वारा उक्त प्रकरण में शीघ्र वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
मर्ग जांच में अपराध क्रमांक 185 /2024 धारा 103 बीएनएस कायम कर विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र रमेश विश्वकर्मा से पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि दिनांक 16 नवंबर 2024 को मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा शराब के नशे में था। उसने पूछा माँ कहां गई है, तो उसका पिता बोला कि मैं तुम्हारी मां के बारे में बताने के लिए बैठा हॅू कहकर गाली गलौज करते झगड़ा विवाद करने लगा। तब रमेश विश्वकर्मा ने अपने पिता राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा को पकड़ कर उसके सिर को घर के परछी में लगा सिमेंट का पिल्लर में मार दिया जिससे राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा बेहोश होकर गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपी रमेश विश्वकर्मा पिता मृतक राजेन्द्र प्रसाद विश्वर्मा, उम्र 32 वर्ष निवासी ओरगई थाना सोनहत के विरुद्ध धारा 103 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर दिनांक 17 नवम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।