घर का ताला तोड़कर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान एवं नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी 48 घंटे में चढ़े कोरिया पुलिस के हत्थे

घर का ताला तोड़कर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान एवं नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी 48 घंटे में चढ़े कोरिया पुलिस के हत्थे

बैकुंठपुर । घर का ताला तोड़कर मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान एवं नकदी रकम चोरी करने वाले आरोपी 48 घंटे में कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

      मामले की जानकारी देते हुए चर्चा पुलिस ने बताया कि थाना चरचा में 14 अगस्त 2025 को प्रार्थी माया सिंह, पति स्वर्गीय जोखू, उम्र 55 वर्ष, निवासी व्हीटीसी कॉलोनी चरचा क्वार्टर क्रमांक 363 द्वारा मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में उल्लेखित किया गया कि प्रार्थी प्रातः घर को ताला लगाकर खदान ड्यूटी के लिए गया था तथा दोपहर लगभग 2 बजे वापस आने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजे पर ताला लटक रहा है। जब वह घर के अंदर पहुँचा तो पाया कि उसकी मोटरसायकिल एचएफ डीलक्स (क्रमांक एमपी 65 एमए 8909), घर में रखा एचपी गैस सिलेंडर तथा विस्तर के नीचे रखा लगभग चार हजार रुपये नगद चोरी हो चुके हैं। चोरी गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 39,000 रुपये आँका गया।

      घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना चरचा द्वारा अपराध क्रमांक 159/2025 धारा 331(3), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण दर्ज होने के उपरांत चरचा पुलिस ने सक्रियता से संभावित संदिग्धों की पहचान करने तथा उनसे पूछताछ करने की प्रक्रिया प्रारंभ की। 

      इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसायकिल बेचने के उद्देश्य से चेरहापारा क्षेत्र में ग्राहक खोज रहा है। इस महत्वपूर्ण सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल चेरहापारा क्षेत्र में घेराबंदी कर कार्यवाही की, जिसके दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष कुमार उर्फ मोहन रेड्डी पिता शोभनाथ रेड्डी, उम्र 33 वर्ष, निवासी पश्चिमी नेपाल गेट, चरचा बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसायकिल बरामद की गई। आगे की विवेचना में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने चोरी किया हुआ एचपी गैस सिलेंडर चेरहापारा के झाड़ियों में छिपाकर रखा है, जिसे मौके पर जाकर पुलिस टीम ने बरामद किया। इसी प्रकार चोरी किए गए नगद 4000 रुपये में से आरोपी द्वारा 3000 रुपये खर्च कर दिए गए थे, जबकि शेष 1000 रुपये पुलिस द्वारा जब्त किए गए। 

    इस प्रकार दो दिवस के भीतर ही पुलिस ने पूरे प्रकरण का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया और चोरी गई सम्पत्ति को बरामद कर लिया।

     इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया रवि कुर्रे के सशक्त निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन को जाता है। उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रमोद पाण्डे, उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 354 अमित त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 227 बृजेश सिंह, सैनिक क्रमांक 23 सतीश सिंह एवं सैनिक क्रमांक 128 रविदास ने संयुक्त रूप से सक्रियता, सतर्कता एवं टीम भावना का परिचय देते हुए यह सफलता अर्जित की।