Sports News : आंद्रे रसेल ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान..खेलेंगे सिर्फ ये 2 मैच

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें आंद्रे रसेल का नाम शामिल है. लेकिन इसी के साथ आंद्रे रसेल के संन्यास पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. यह सीरीज वेस्टइंडीज के घरेलू मैदान पर खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज के दौरान आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. आंद्रे रसेल ने रिटायरमेंट लेने का फैसला ले लिया है.
संन्यास लेने जा रहे आंद्रे रसेल
रसेल के घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मैचों के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. रसेल 2019 से सिर्फ टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं और अभी तक 84 टी20I मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अगले टी20 वर्ल्ड कप से सात महीने ये फैसला लेने का मन बनाया है, जो फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. उनका रिटायर होने वेस्टइंडीज के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा. इससे पहले निकोलस पूरन भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं.
2 बार जीता टी20 वर्ल्ड कप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रसेल का इरादा भारत और श्रीलंका में 2026 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब वह खेल से पूरी तरह संन्यास लेने तक पूरी तरह से फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं. आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 2 टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. वह 2012 और 2016 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए कुल 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 2 रन बनाए और 1 विकेट लिया. वहीं, वनडे में उनके नाम 1034 रन और 70 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा टी20 में आंद्रे रसेल ने 1078 रन बनाने के साथ 61 विकेट लिए हैं.
टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड.