प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का बड़ा बयान आया सामने : प्रबल ने कहा प्रशासन के जांच के बाद हुई पुष्टि,बंगलाभाटा,रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध,धर्मांतरण के केंद्र को ध्वस्त करने सहित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का बड़ा बयान आया सामने : प्रबल ने कहा प्रशासन के जांच के बाद हुई पुष्टि,बंगलाभाटा,रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध,धर्मांतरण के केंद्र को ध्वस्त करने सहित दोषियों के विरुद्ध  कार्यवाही का मांग

जशपुर/रायपुर : कोटा रतनपुर के बंगला भाठा में एक चर्च को लेकर उठे विवाद के बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रबल प्रताप जूदेव का खुलकर बयान सामने आया है,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बेबाकी से चर्च के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। 

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि प्रशासन के जांच के बाद यह पुष्टि की गई कि बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध है और वन विभाग की जमीन के पट्टे पर निर्मित है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे धर्मांतरण के केंद्र को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर सनातन समाज को आश्वस्त करे कि प्रलोभन आधारित धर्मांतरण अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा।मैं इस घृणित कार्य में संलग्न आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से एफ.आई.आर.दर्ज करने की मांग करता हूं।