पटना पुलिस ने किया पत्नी के हत्यारे पति को गिरफ्तार, दो वर्ष पूर्व ही किया था प्रेम विवाह

बैकुंठपुर । पटना पुलिस ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या करने वाले हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी दो वर्ष पूर्व ही युवती से प्रेम विवाह किया था ।
मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया चन्द्रमनिया निवासी सोनपुर, पटना ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन सूरजमनिया दो वर्ष पूर्व अपने पसन्द से नारायण सिंह निवासी ग्राम गोल्हासरई थाना पटना जिला कोरिया के साथ पत्नी बन कर रह रही थी, नारायण सिंह आये दिन उसके साथ मारपीट करता था । जब नारायण सिंह अत्याधिक मारपीट करता था तब वह फोन से बताती थी। 11 मार्च 2025 को नारायण सिंह की बहन द्वारा प्रार्थिया के मोबाईल नंबर 9301320030 में मोबाईल नंबर 7974298639 से सूचना दिया गया कि अपनी बहन को ले जाओं उसकी स्थिति ठीक नही है।
तब प्रार्थिया ने नारायण के घर जाकर अपने बहन को अपने घर सोनपुर ले आयी । और बहन से पुछी की क्या हुआ है तो बताई कि नारायण मुझको हाँथ मुक्का डण्डा से मारपीट किया है। जिससे मेरे माथे में कमर में चोंट लगा है। उसकी स्थिति ठीक नही होने के कारण ईलाज के लिए जिला हास्पिटल सूरजपुर 12 मार्च 2025 को भर्ती किये थे, जहां के डॉक्टर द्वारा दिनांक 13.03.2025 को अंबिकापुर जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। तब जिला अस्पताल अंबिकापुर में ले जाकर भर्ती कर ईलाज करा रहे थे ईलाज के दौरान 15.03.2025 को सूरजमनिया की मृत्यु हो गई। मृत्यु होने पर नारायण को उसके अंतिम संस्कार में बुलाया गया किन्तु वह नही गया। नारायण को पता किये पता नहीं चला वह घर से फरार हो गया था। सूरजमनिया को नारायण सिंह के द्वारा मारपीट करने से आई चोंट के कारण ईलाज दौरान मृत्यु हुई है।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एस.डी.ओ.पी. बैकुण्ठपुर राजेश साहू के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी नारायण सिंह को दबिश देकर पकड़कर थाना लाया गया। आरोपी के द्वारा अपराध जुर्म कबूल करने पर दिनांक 18.03.2025 को 10.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
इस संपूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, सउनि शैलेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक 280 अमल कुजूर, आरक्षक 636 रामायण सिंह, 350 प्रदीप कुमार साहू, 368 ओमप्रकाश सिंह की अहम भूमिका रही।