ताज़ा ख़बर नदी में मिली युवक की लाश , इलाके में फैली सनसनी , जताई जा रही हत्या की आशंका

जशपुर - पेमला मैनी नदी में एक तैरती हुई लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक मामला जिले के पेमला मैनी नदी का है। पेमला के मैनी नदी में सोमवार को एक तैरती हुई लाश मिलने की खबर मिली है । कांसाबेल पुलिस ने बताया कि पेमला मैनी नदी के किनारे एक अज्ञात युवक लाश मिली है लाश के गले में गहरी चोट है हाथ रस्सी से बंधे हुए थे हत्या की आशंका हो सकती है चूंकि शव पानी में पूरी तरह फूल गया है इस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है । पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम के बाद ही मुख्य कारणों का पता चल सकता है मृतक की उम्र तकरीबन 35 से 40 वर्ष हो सकती है । शव की शिनाख्ती की जा रही है । जांच में जुटी पुलिस ।