अब नहीं होगा स्टेट बैंक की शाखा बरतूंगा का विस्थापन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी के हस्तक्षेप के बाद रुका विस्थापन

अब नहीं होगा स्टेट बैंक की शाखा बरतूंगा का विस्थापन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी के हस्तक्षेप के बाद रुका विस्थापन

अभी नहीं तो कभी नहीं हो सकता चिरमिरी का विकास - श्याम बिहारी 

चिरमिरी । विस्थापन की समस्या से जूझ रहा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बरतूंगा शाखा बीती रात एक नोटिस चस्पा कर 06 जनवरी से शाखा बंद करने की चेतावनी दी थी, जिसके विरोध में बरतूंगा के निवासियों की शिकायत पर दौरे में सुबह सुबह स्टेट बैंक की शाखा बरतूंगा में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे । 

    इस दौरान राजस्व की टीम में अनुभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी, तहसीलदार चिरमिरी सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे । जहां स्वास्थ्य मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए साफ कहा कि अब नहीं तो कभी नहीं।   

       दरअसल स्वास्थ्य मंत्री ने इस दृष्टिकोण से बात कही कि 76 साल में पहली बार क्षेत्र को मंत्री मिला है और प्रदेश सहित केंद्र में भाजपा की सरकार है इसलिए क्षेत्र को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्टेट बैंक की शाखा के पास उपस्थित जन मानस को आश्वासन देते हुए पूरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि अब स्टेट बैंक की शाखा नहीं हटाई जाएगी और ज्यादा आवश्यक होने पर आज भी खाता धारक लेन देन कर सकते है।

     उल्लेखनीय रहे कि स्टेट बैंक की शाखा बरतूंगा में यहां के लोगों के लिए बैंकिंग का एक मात्र विकल्प है और इसके हट जाने से 10 किमी दूर बैंकिंग के लिए जाना पड़ेगा । फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री के हस्तक्षेप के बाद बैंक के आरएम से बातचीत के निकले निष्कर्ष के बाद बैंक से बाहर निकलकर मंत्री ने लोगों को बैंक विस्थापन नहीं होने की जानकारी दी। 

      उक्त घटना से उपस्थित जनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और मंत्री जी का सभी उपस्थित लोगों ने धन्यवाद अर्पित किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चिरमिरी मंडल के कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता और बरतूंगा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।