Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

संविधान को ना मानना राष्ट्रद्रोह भारत एक राष्ट्र है – हिमांशु कुमार

राष्ट्र में जिसने भी जन्म लिया उसे जन्म से ही कुछ अधिकार मिलते हैं .

उसे जन्म से ही इस राष्ट्र में जिंदा रहने का अधिकार है .
उसे जन्म से ही भोजन का अधिकार है .
उसे जन्म से ही इसमें रहने का अधिकार है .
लेकिन अगर एक बच्चे ने मुंबई की झोंपडपट्टी के किसी गरीब परिवार में जन्म लिया है.
और जब उसकी झोंपड़ी एक अमीर बिल्डर सरकारी पुलिस की मदद से तोड़ता है तब वह उस बच्चे का संवैधानिक हक़ छीन रहा होता है ,
और इस तरह संविधान तोड़ने में सरकार उस बिल्डर की मदद कर रही होती है .
जब कोई पुलिस अधिकारी किसी महिला की कोख में पत्थर भरता है और आप महिला का साथ देने की बजाय उस पुलिस अधिकारी को इनाम देते हैं,
आप अगर संविधान की दुहाई देते हैं और संविधान के मूल सिद्धांत को ठुकरा देते हैं तो आप बेईमानी कर रहे होते हैं .
संविधान और कुछ नहीं है बस वह हर नागरिक की बराबरी की घोषणा है .
अगर आप उसे नहीं मानते तो आप ही संविधान द्रोही है .
फिर भले ही आप राष्ट्रपति ही क्यों ना हों .

whatsapp group
Related news