Updates
  1. जशपुर,मनोरा और बगीचा में संपन्न हुआ महतारी वंदन लाभार्थी सम्मेलन,प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाजपा ने मतदाताओं तक पहुंचने के लिए बहाया पसीना
  2. हमारी माताओं बहनों के हक का पैसा कांग्रेस अपनी विदेशी महारानी को पांच साल तक पहुंचाते रहे। मोदीजी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय के सुशासन ने महतारी वंदन योजना से आपको दिया : गोमती साय
  3. भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान ने किया जनसंपर्क, मिला जनसमर्थन- कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण रहे साथ
  4. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल ताल में,भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होगी रोड़ शो और सभा
  5. हमारी माताओं बहनों के हक का पैसा कांग्रेस अपनी विदेशी महारानी को पांच साल तक पहुंचाते रहे। मोदीजी की गारंटी एवं विष्णुदेव साय के सुशासन ने महतारी वंदन योजना से आपको दिया - गोमती साय
slider
slider

चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार

news-details

चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने गेलहापनी से बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते एक गांजा विक्रेता को गिरफ्तार किया है । आरोपी के ऊपर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

       मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान थाना चिरमिरी को मुखबीर से सूचना मिली कि गेल्हापानी का संतोष पटेल उर्फ मुनवा बैकुण्ठपुर की ओर से लक्ष्मण झरिया जंगल मेन रोड होते हुये अपने स्कूटी में गांजा लेकर गेल्हापानी आ रहा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी किया गया । जहां कुछ देर में एक व्यक्ति स्कूटी में आते मिला, जिसे रोककर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष पटेल उर्फ मुनवा उम्र 44 वर्ष निवासी गेल्हापानी घोड़ा दफाई गेल्हापानी चिरमिरी का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से 03 पैकेट मादक पदार्थ गांजा प्रत्येक पैकेट 01-01 किलो का कूल 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 30 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस जूपीटर बिना नम्बर कीमती 70 हजार रुपये कुल कीमत 1,00,000/- (एक लाख रुपये) रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य धारा 20((6pi)/41) एनडीपीएस. एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को  23 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

      इस सम्पूर्ण कार्यवाही में चिरमिरी थाना प्रभारी अमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक शेष नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आरक्षक अम्बुज सिंह, अमित गुप्ता, शाहिद व अमित की सराहनीय भूमिका रही।

whatsapp group
Related news