Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ

news-details

जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एव अनुविभागीय अधिकारी जशपुर  प्रशांत कुशवाहा, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा ओमकार यादव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम आर यादव, शैक्षिक समन्वयक समन्वयक सुरेश कुमार यादव मतदान केंद्र क्रमांक 87 रायकेरा में ग्राम अम्बाडाँड़ के मतदाता  किशोर राम, राजकुमारी बाईं, सिरकुराम, अगुस्तिना, नन्दलाल, अनिता, शिक्षक श्रीमती हेमंती यादव,कु. प्रियंका बाई,कु. रूपा नाग अन्य सभी मतदाताओं की उपस्थिति में सादरी बोली मे मतदान का शपथ लिया गया जो मतदाता ग्राम से बाहर है उनको फोन कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया और साथ ही उनको मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र भेजा गया सभी को मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6 बजे तक है इसके बारे में बताया गया सभी को अत्यधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।

whatsapp group
Related news