Updates
  1. शहर की मेधावी छात्रा और कक्षा 10 की प्रदेश टॉपर सिमरन शब्बा को राधेश्याम राठिया,कृष्ण कुमार राय,विधायक रायमुनी भगत और प्रिया सिंह जूदेव ने दी बधाई और शुभकामनाएं
  2. छत्तीसगढ़ की जनता ने समझी डबल इंजन सरकार की महत्ता,अब ओडिशा की जनता भी चाहती है मोदी की अगुआई वाली डबल इंजन की सरकार : विष्णु देव साय ने कहा नवीन ने ओडिशा के विकास के लिए नवीन कुछ नहीं किया आदिवासियों का कल्याण सिर्फ भाजपा सरकार कर सकती है
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने झारखंड में अर्जुन मुंडा के पक्ष में किया धुंआधार जनसंपर्क
  4. जशपुर जिले के समाज सेवक जागेश्वर यादव को राष्ट्रपति भवन दिल्ली में आयोजित पद्म पुरस्कार समारोह में दिया गया पद्मश्री पुरस्कार : बिरहोर आदिवासियों के उत्थान हेतु बेहतर कार्य के लिए किया गया सम्मानित
  5. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
slider
slider

स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग

news-details

जशपुर । आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मददेजनर आज जशपुर विधानसभा क्षेत्र-12 के ईवीएम का कमीशनिंग कार्य सामान्य प्रेक्षक डॉ अंशज सिंह और व्यय प्रेक्षक श्री सेंथिल कुमार  की उपस्थिति में किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर में मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के पूर्व ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट व वीवीपीएट की कमीशनिंग किया। बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट, डिस्पले यूनिट (वीवीपैट) की सिलिंग प्रक्रिया भी बताई। और पांच प्रतिशत मॉक पोल किया।सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने ईवीएम कमीशनिंग के एक-एक बिंदु की जानकारी दी गई। इस दौरान 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जशपुर श्री प्रशांत कुशवाहा  सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। 

 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने की प्रक्रिया को ईवीएम कमिशनिंग कहा जाता है, जो निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जो टीम भावना एवं समय निष्ठता से किया जाने वाला कार्य है। इस पर ही मतदान निर्बाध संपन्न हो पाना निर्भर है। मास्टर ट्रेनर प्रो. श्री डी.आर. राठिया ने सभी सेक्टर ऑफिसर से कहा कि निर्वाचन के लिए कमिशनिंग कार्य सबसे अहम कड़ी है। निर्वाचन कार्य के अबाधित, सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है। कमिश्निंग में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपैट के संचालन करने के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से केबल कनेक्शनों से कनेक्ट करना, सील करना, मतदान पत्र लगाना, मॉक पोल की गई।

ईवीएम कमिशनिंग कार्य विधानसभावार किया जा रहा है। विगत दिनों कुनकुरी  विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर एवं  कमिश्निंग दल को ईवीएम कमीशनिंग कार्य कराया गया। 

सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने सभी  कमिशनिंगग कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों से  कहा कि टीम भावना से समय का अनुपालन करते हुए कार्य सुनिश्चत करें। सीलिंग  के कुल 26 महत्वपूर्ण बिन्दु हैं, यदि उनको चरणबद्ध ढंग से पालन किया जाए तो यह कार्य बहुत ही आसानी से सुलभ तरीके से संपन्न हो सकता है। कमीशनिंग की प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक और पदाधिकारियों की मौजूदगी में की गई है।

whatsapp group
Related news