Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

सिर्फ और सिर्फ सिस्टम की कमजोरी कारण है पुलवामा अटैक

सुजॉय मंडल

पुलवामा अटैक का कारण हमारे देश के सिस्टम की कमजोरी है। सभी जवान छुट्टियां काट कर वापस अपने डयूटी जा रहे थे। सुबह 04 बजे जम्मू से कॉन्वॉय खुलती है, जरा आप सोचिए, जब दिल्ली से श्रीनगर तक जवानो के लिए Air courier service का व्यवस्था किया गया है तो फिर जवान इतनी बड़ी संख्या में कॉन्वॉय में आने को क्यों मजबूर हैं। छुट्टी से वापस हो रहे जवानों के पास हथियार नहीं होती है, प्रत्येक गाड़ी में 02 जवान ही हथियार बन्द होते हैं। भारतीय फौज की बस ऐसी होती है जिसमें आम आदमी 01 या 02 घण्टा से ज्यादा देर बैठकर सफर नहीं कर पायेगा। लेकिन हमारे जवान 12 से 15 घंटे और कभी कभी तो 24 घण्टे तक लगातार इस बस में सफर करते हैं, किसी नेता को अंदाजा है कि उनकी हालत क्या होती होगी। और ऐसे में आतंकवादी संगठन जवानो के हरासमेंट का फायदा उठाकर हमला करते हैं। लेकिन आज हमारे जवानों के हरासमेंट का फायदा नहीं उठाया गया है। आज हमारे देश के कमजोर सिस्टम का फायदा उठाया गया है।। कैसे :-

जब सुरक्षा बलों का कॉन्वॉय चलती है तो हमारे standing order procuder के अनुसार कोई भी सिविलियन गाड़ी सुरक्षा बलों के गाड़ी के बीच मे नहीं आनी चाहिए। लेकिन ऐसा करने पर पढ़े लिखे सिविलियन सुरक्षा बलों के ऊपर उँगली उठाने लगते हैं और हमारे देश के नेता उनके पक्ष में आगे आ जाते हैं।, 15 घण्टे की लंबी सफर से आ रहे जवानो के बारे में कोई नहीं सोचता है, बल्कि सबको जवानों के कॉन्वॉय से साइड चाहिए। और यही कारण है कि आज बारूद से भरी कार सुरक्षा बलों के कॉन्वॉय के बीच मे आ गयी जैसे रोज आम गाड़िया आया करती है, और हमारे देश के लाल के गाड़िया को परखच्चे उड़ा दी। इस हादसे के गुनेहगार पाकिस्तान के अलावा वे देशवासी भी हैं जो जवानों के कॉन्वॉय से अपने गाड़िया को साइड लेते हैं और जो नेता उनके पक्ष में सुरक्षा बलों के Standing order procudere को ऐसी तैसी करते हैं। आपलोग सुनते होंगे न्यूज़ चैनल की बाते किसी हादसे के बाद,, कभी किसी जवान के दिल की बात भी सुन लीजिए। क्योंकि जवानों के दिल की बात न्यूज चैनल नहीं बताएगी।

whatsapp group
Related news