Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

-पुण्य प्रसून बाजपेई रायपुर में-साहित्यकार,सत्ता को सम्हालता है..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा//
२० एप्रिल २०१९ की शाम देश के प्रतिरोध की आवाज़ पुण्य प्रसून बाजपेई रायपुर में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि दिल्ली के लाल क़िले में कवि सम्मेलन से मंच से उतरते हुए नेहरु के पाँव लड़खड़ाये थे,तब दिनकर जी ने आगे बढ़कर उन्हें सम्हाल लिया था..,
“नेहरु ने उन्हें धन्यवाद किया तो दिनकर ने कहा था कि सत्ता जब जब लड़ खड़ाएगी साहित्यकार ही उसे सम्हालेगा..,”
कविता के माध्यम से कह गये कि
लिखना बंद हो
गया है
पत्रकारों की
स्याही बाधित
हुई है
हम जीत
नहीं पायेंगे
हमारी हार
तय है युवा
सपने हैं
पर,बूढ़ा
हुआ मन
है..,
उन्होंने जियो प्रेम अंबानी और अदानी के अटूट बंधन के संग खड़े हुए देश के प्रधान मंत्री के सपनों को कटघरे में खड़ा किया सवाल कई किए पर,जवाब सिर्फ़ एक था कि बीएसएनएल के १७६००० कर्मचारियों की तनख़्वाह देने के लाले पड़ रहे हैं जबकि २०१४ तक देश की नौ रत्न कम्पनियों में शुमार रही यह सरकारी कंपनी तालाबंदी की कगार पर है..,
प्रधान मंत्री जियो कम्पनी के विज्ञापन का हिस्सा भी रहे हैं और देश के राष्ट्र वाद का क़िस्सा भी वही हैं फिर भी क़लम के सिपाही
ने कह दिया है कि देश में पारदर्शी अब कुछ भी नहीं है देश के खनिज,हवाई अड्डे,बंदरगाह अदानी के हुए हैं और बाक़ी जो बचा था सारे अंबानी ले गये हैं..,जारी)

whatsapp group
Related news