Updates
  1. देवास में संस्था राम-राम ने जलाया राहुल गांधी का पूतला : सयाजीद्वार पर किया विरोध प्रदर्शन,हिंदू विरोधी मानसिकता वाले को भारत छोड देना चाहिए
  2. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एशोसियेशन के राष्ट्रीय विधि महासचिव राकेश महौत ने चिरमिरी एसडीएम को ज्ञापन देकर किया कॉलोनी के अंदर से लेकर जा रहे कोल परिवहन को रोके जाने की मांग
  3. भाजपा ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाने एमसीबी जिले में मंडलवार प्रवक्ताओं की घोषणा
  4. जिले में 01 जून से अब 122.1 मिमी वर्षा ,सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में एवम सबसे कम बागबहार में। 10 वर्षों की तुलना में 02 जुलाई तक औसत वर्षा 178.1 मिमी हुई ।
  5. स्कूलों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत नव प्रवेशी बच्चों को बांटी गई कॉपी-किताब और पेन
slider
slider
slider

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक पटवारियों को मुख्यालय में रहकर समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के दिए निर्देश

news-details

 



जशपुर :- कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समय-सीमा से बाहर वाले सभी अविवादित नामांतरण और सीमांकन के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्व के मैदानी अमलों पर प्रशासनिक कसावट जरूरी है इस हेतु  कलेक्टर ने पटवारीयों को समय पर मुख्यालय में रहने एवं विजिट का कैलेंडर बनाने और जिस ग्राम में विजिट के लिए गए हुए हैं  अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही आम जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रतिदिन न्यायालय में लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निराकरण की पहल करें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाए। उन्होंने नक्शा बांटाकन के लिए जिन तहसीलों में लंबित प्रकरण की संख्या अधिक है उन क्षेत्रों में टीम बनाकर काम को पूर्ण करवाने निर्देशित किए है। बैठक में राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा सहित अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, अभिलेख दुरुसतीकरण, त्रुटि सुधार, बेदखली के प्रकरण, शासकीय भूमि का अतिक्रमण, नक्शा बांटाकन, नक्शा नवीनीकरण, अभिलेख कोष में प्राप्त किए गए न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा किए। सभी कार्यों में प्रगति लाकर समय सीमा में प्रकरण निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सर्व एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news