हिट एंड रन केस मामले में घायलों का बगीचा के शासकीय अस्पताल में शुरू हुआ इलाज,अस्पताल की पूरी टीम उपचार में जुटी

बगीचा : हिट एंड रन केश मामले में सभी घायलों का बगीचा के शासकीय अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है।यहां बीएमओ के निर्देश पर सभी चिकित्सक और चिकित्सा कर्मचारी घायलों के प्राथमिकी उपचार में जुट गए हैं।वहीं घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और लगभग 1 दर्जन घायलों को उचित उपचार के लिए अंबिकापुर रिफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बगीचा के जूरूडांड में हिट एंड रन केश मामला घटित होने के बाद दो दर्ज लोग घायल हुए जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।यहां बीएमओ के निर्देश पर ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों के साथ साथ अन्य चिकित्सक और अस्पताल में पदस्थ अन्य कर्मचारी भी तत्काल अस्पताल पहुंच चिकित्सा सुविधा में जुट गए है।समाचार लिखे जाने तक यहां घायलों का उपचार प्रारंभ किया जा चुका है।घायलों की गंभीर स्थिति देख बेहतर उपचार के लिए 1 दर्जन से ज्यादा घायलों को प्रारंभिक उपचार उपरांत अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है।
एसडीओपी श्री कोशले ने बताया कि सभी घायलों का उपचार अस्पताल में प्रारंभ हो चुका है।प्राथमिकी उपचार के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।घायलों का हर सम्भव मदद ओर उपचार के लिए पुलिस के साथ साथ अस्पताल की पूरी टीम भिड़ी हुई है।