दूषित पानी से फैले पीलिया और टाइफाइड की गंभीर स्थिति पर सांसद प्रतिनिधि राणा दास ने जताई चिंता, प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग...

चिरमिरी । चिरमिरी में दूषित पानी से फैले पीलिया और टाइफाइड की गंभीर स्थिति पर सांसद प्रतिनिधि राणा दास ने चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से त्वरित कदम उठाने की मांग की है ।
राणा दास ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में स्थित चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से गुजर रहा है। क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति के चलते पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। नगर के कई वार्डों से नागरिकों ने लगातार शिकायतें की हैं कि नलों से आ रहे पानी में बदबू, गंदगी और गंदे रंग की शिकायतें हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के जिला अस्पताल के सांसद प्रतिनिधि राणा दास ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि हालात को काबू में करने के लिए शीघ्र और प्रभावी कदम उठाए जाएं।
राणा दास जी ने आगे कहा है कि स्वास्थ्य जनित आपदाएं किसी भी समाज के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं और जब कारण दूषित जल हो, तो यह शासन- प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी घटनाओं को रोका जाए। उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिनो में क्षेत्र के अस्पतालों में पीलिया और टाइफाइड के मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि चिंता का विषय है शासन प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करना चाहिए।